हरिओम सिंह
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय कोतवाली पुलिस की ओर से शनिवार को पंचमुखी पब्लिक स्कूल खजुरहट में छात्राओं को नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण, नारी सम्मान, वृद्धा/विधवा एवं सुकन्या समेत विभिन्न योजनाओं पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में उपनिरीक्षक निशि कुमारी महिला आरक्षी रेनू देवी ने छात्राओं को सरकार की ओर से जारी किए हेल्पलाइन नंबर 1098, 1090, 181, 112, 1076, 1098, 1930 एवं सीयूजी नंबर 9454403128 के बारे में जानकारी दी। छात्राओं को सुदृढ़, शक्तिशाली बुद्धिमान बनने की प्रेरणा दी। पुलिस सदैव उनकी सेवा में तत्पर है। प्रधानाचार्य ने भी सरकार के प्रयास को सराहा।
उन्होंने कहा कि छात्राएं देश की तरक्की में बेधड़क घरों से बाहर निकल कर योगदान करें। कोई असामाजिक तत्व उनके रास्ते में अवरोध बनने का प्रयास करेगा तो पुलिस ऐसे लोगों को जेल भेजेगी। उन्होंने छात्राओं को उनकी विरुद्ध होने वाले जाने—अनजाने अपराधों के विषय में जागरूक किया।