टीएसी टीम ने ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का लिया ब्योरा

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। मानिकपुर ब्लाक के बघौडा गांव के विकास कार्यों की जांच के लिए शनिवार को टीएसी टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। चार कार्यों की जांच के बाद अवशेष कार्यों के अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश टीएसी टीम ने सचिव और प्रधान को दिए हैं। माकिनपुर ब्लाक के बघौडा गांव के कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की शिकायत करने के साथ जांच की मांग की गयी थी।
जिसके बाद बांदा के मंडलीय प्राविधिक परीक्षक शाह आलम की अगुवाई में टीएसी टीम शनिवार को बघौडा गांव जांच के लिए पहुंची। यहां टीम ने पम्भिया तालाब के भीठे में इंटरलाकिंग, घाट निर्माण, रैम्प निर्माण व रिटेनिंग वाल निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मानक की जांच की। इसके अलावा कुछ अन्य कार्यों की जांच के लिए प्रधान और सचिव को अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
टीम ने कहा कि अभिलेख उपलब्ध कराए जाने के बाद शेष कार्यों की जांच की जाएगी। इस दौरान बघौडा निवासी चुनबाद, धर्मा, चुन्ना, जगत प्रताप, शिवसागर, लरमतिया, बदलुआ आदि ने बताया कि गांव में सही तरीके से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूर्व में भी लोकायुक्त द्वारा जांच कराई जा चुकी है। इसके बावजूद कुछ लोग झूंठी शिकायतें करते रहते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामआसरे तिवारी, मानिकपुर ब्लाक के एपीओ विपिन द्विवेदी, सचिव संगीता कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here