करीब एक घण्टे तक ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन, सड़क के दोनों ओर घण्टों लगा भीषण जाम
मुसैब अख्तर गोण्डा। शनिवार को कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ रेलमार्ग पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग पर जाम के कारण एक कार अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर रेलवे ट्रैक पर दौड़ी। कार चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक कार क्रासिंग से सौ मीटर दूर तक दौड़ी चली गयी।
इस अनहोनी घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि सामने से आ रही ट्रेन के चालक ने दूर से ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद ट्रेन करीब एक घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही जिससे सड़क के दोनों ओर भीषण जाम लग गया। रेलवे पुलिस ने कार को ट्रैक से हटवाकर ट्रेन का आवागमन शुरू कराया।
बता दें कि गोंडा-लखनऊ रेल खंड पर कर्नलगंज और सरयू रेलवे स्टेशन के बीच में कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग स्पेशल है। शनिवार को दोपहर करीब बारह बजे लखनऊ की ओर से एक कार आ रही थी, उसी समय गेट बंद होने वाला था।
चालक ने कार की स्पीड बढ़ाकर निकलने की कोशिश की। इसी बीच एकाएक कार की स्टेयरिंग घूम गई और कार अनियंत्रित होकर रेलवे लाइन पर दौड़ने लगी। चालक के काफी प्रयास के बाद करीब सौ मीटर की दूरी पर जाकर कार रुकी।
उसी समय सामने से आ रही ट्रेन के चालक ने दूर से ही कार को ट्रैक पर देख लिया और अपनी सूझ—बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। गेट मैन ने हादसे की सूचना अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्रेन मंगवाकर कार को ट्रैक से अलग कराया। हादसे के चलते ट्रेन करीब एक घंटे खड़ी रही। इस दौरान गोंडा-लखनऊ हाईवे पर दोनों ओर लम्बा जाम लग गया।
बताया जाता है कि कार चालक अजय सिंह निवासी मोहम्मद पुर गढ़वार थाना कर्नलगंज का निवासी है जो लखनऊ से अपने बड़े पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहा था। उसी समय यह हादसा होते-होते टल गया।