अमित त्रिवेदी
हरदोई। सवायजपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के सम्बन्ध में बैठक हुई जहां उन्होंने कहा कि सभी विभाग कार्ययोजना के अनुसार कार्रवाई करें। महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाये। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्ययोजना के अनुपालन की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रेषित करें। प्रत्येक तहसील में एक नोडल अधिकारी के नेतृत्व में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की जाये।
हेल्प डेस्क पर महिलाओ की सहायता की जाये। उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया जाय। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि प्रत्येक ग्राम में महिला जागरूकता अभियान चलाया जाये। हेल्पलाइन के बारे में महिलाओं और बच्चियों को बताया जाय। शराब के ठेकों के सीसीटीवी कैमरों को सक्रिय रखा जाय।
खुले में शौच पर न जाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाये। महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए हर संभव कदम उठाये जाएं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सवायजपुर संजय अग्रहरि, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहतास कुमार, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।