लायन्स क्लब जौनपुर रॉयल का अनुकरणीय सेवा कार्य

  • प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नि:शुल्क जूता-मोजा वितरित

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर रॉयल ने समाजसेवा का एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए प्राइमरी पाठशाला शकरमंडी के सभी बच्चों को नि:शुल्क जूता—मोजा वितरित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सम्पादक आदर्श कुमार ने कहा कि बच्चों को नंगे पांवों से मुक्ति दिलाकर उन्हें जूता-मोजा पहनाना सच्ची सेवा है। उन्होंने इस प्रयास को एक अत्यंत नेक कार्य करार दिया और क्लब के इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना किया।
क्लब के अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के सबसे निचले तबके के बच्चों को मदद प्रदान करना है और इन बच्चों के चेहरों पर आई खुशी देखकर यह स्पष्ट है कि यह पहल उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होगा। संस्थापक अध्यक्ष अजय गुप्ता ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम उन बच्चों के लिए एक प्रेरणा है जो अत्यंत गरीब तबके से आते हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अतुल गुप्ता ने सरकार द्वारा अभिभावकों को जूता-मोजा के लिए दिए गए पैसे के बावजूद इस पहल की आवश्यकता को रेखांकित किया। साथ ही कहा कि अभिभावकों की उदासीनता के कारण बच्चों में हीन भावना विकसित हो जाती है और इस प्रकार का प्रयास उन भावनाओं को दूर करने में सहायक सिद्ध होगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव अजय सोनकर ने किया।
डॉ. विष्णु गौड़ ने प्रेरणादायक किस्सों के माध्यम से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर संजीव साहू, अभिताष गुप्ता, राजेश किशोर श्रीवास्तव, अभिषेक बैंकर, संतोष अग्रहरि, अमित गुप्ता, बालकृष्ण साहू, अजय मोदनवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सेवा सप्ताह चेयरपर्सन आशीष गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here