आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाढम के मजरा कबिलपुर का है मामला। ट्यूबवेल नंबर 24 के ऑपरेटर एवं जेई की लापरवाही से परेशान किसान एवं राहगीर व्यर्थ में बह रहे नलकूप के पानी से कबिलपुर से नहर पटीकरा आम रास्ता बना तालाब ग्रामीण को निकालने में होती है काफी परेशानी।
ट्यूबवेल नंबर 24पर तैनात जेई एवं ऑपरेटर की लापरवाही साफ दिखाई देती है। कई सालों से इस ट्यूबवेल की नाली और कुण्डी की दिशा जर्जर हो चुकी है। आपसी का पानी खेतों में नहीं पहुंचता किसानों को खेत में पानी लगाने के लिए पूरे परिवार को लगाना पड़ता है। 10 मीटर से ज्यादा की दूरी पर नालियों का निर्माण नहीं है।
जो भी नालिया हैं, उनका पानी व्यर्थ में सड़क पर चलता रहता है जिससे राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसानों ने कई बार जेई एवं ऑपरेटर से इस विषय पर लिखित में भी कार्रवाई करने को कहा है लेकिन वह अनसुनीकर ऊपर के अधिकारियों की लापरवाही कहकर टाल देते हैं।
किसानों ने बताया कि प्रत्येक साल सरकार द्वारा ट्यूबवेल के लिए नाली निर्माण एवं मरम्मत के लिए पैसा आता है लेकिन जेई और ऑपरेटर उस पैसे को टेबुल पर नहीं लगते किसानों ने उच्च अधिकारियों से ट्यूबवेल नंबर 24 पर नाली निर्माण कार्य एवं रास्ते को सुधारने के लिए गुहार लगाई है।
किसानों में खेतपाल यादव, प्रेमपाल, सोपाली, रामदयाल, सूरज पाल, रामपाल, प्रमोद कुमार, दिवाकर, राकेश, दिवाकर, दिनेश कुमार, राधे, जय सिंह, बनवारी लाल, खेतपाल लोधी, प्यारे लाल, रतन सिंह, राम गोपाल, किशोरी लाल, बलिस्टर भूरे सिंह, रामदास, बाल किशन, गंगा सिंह, फूल सिंह, जमींदार, महिपाल, धनपाल आदि उपस्थित रहे।