अजय पाण्डेय
जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान ने नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रनंदन सिंह, अधिशासी अधिकारी पवन कुमार, सहायक अभियंता व जल निगम, नमामि गंगे के अधिकारियों साथ मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कल तक अवशेष कार्य को भी पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष, महासचिव, पूर्व अध्यक्ष मोती लाल यादव के साथ विसर्जन स्थल कुंड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन कुंड में साफ़-सफ़ाई और लाइट की व्यवस्था करने, कुंड के आस-पास सुरक्षा की व्यवस्था करने और बैरिकेड लगाए जाने के साथ ही आपातकालीन सेवाएं पूरी तरह से सक्रिय रखने के निर्देश दिये।