देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। नगर पालिका ने शनिवार को प्रशासन और पुलिस बल के साथ मिलकर अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। जिसकी शुरुआत नगर पालिका चौराहे से हुई जो चौक शंकर जी त्रिमुहानी तक चली।
दुकानदारों ने अतिक्रमण टीम को देखते ही अपने अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए। शहर में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर शनिवार को नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिससे दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
अभियान के दौरान नगरपालिका कर्मियों ने दुकानों के बाहर पड़े बोर्ड आदि सामान को कब्जे में लिया। इस अभियान की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और दुकानदारों ने दुकान के बाहर पड़ा सामान जल्दी जल्दी अंदर करना शुरू कर दिया।
वहीं पालिका कर्मियों ने दुकानों के बाहर रखे बोर्डों को कब्जे में लेकर ट्राली में रख लिया। कर निर्धारण अधिकारी धर्मवीर सोनी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जो भी नाले, नालियों और सड़क की पटरियों पर अवैध कब्जे हैं।
उनको हटाया जायेगा। यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। अभियान को चलाने के लिए रोस्टर बनाया गया है। इस रोस्टर के तहत नगर क्षेत्र के सभी इलाकों में अभियान चलाकर नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। बड़ादेव के पास महिला अस्पताल के समीप लगे टावर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। ग़लत पाए जाने पर इसे हटाया जाएगा।