नौ दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ आयोजन

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। बुढ़नपुर के मुबारकपुर बड़ा गांव में नव दिवसीय भव्य संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया जो प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 6 शाम बजे तक चल रहीं है। कथा का आयोजन अखिल भारतीय किन्नर समाज द्वारा आयोजित किया गया।
कथावाचक बाल किशोर द्वारा ने अपनी कथा में भगवान श्री राम के बाल रूप का मार्मिक चित्रण करते हुए कहा कि सांवली सूरत काले घुंघराले बाल को देखकर तुलसीदास जी कहते हैं। सैकड़ों कामदेव की सुंदरता भगवान राम की सुंदरता के आगे फीकी पड़ गई यह सुंदरता देखकर लोग मन ही मन मुग्धा हो रहे थे।
बाल रूप में नटखट स्वभाव के रामचंद्र जी राजा दशरथ से चंद्रमा की मांग करते हैं। बालक की हठ देखकर राजा दशरथ विवश होकर परात में पानी भरवाकर प्रभु श्रीराम से चंद्रमा को पकड़ने के लिए कहते थे। यह सुंदरता देखकर तुलसीदास कहते हैं कि मानो सरोवर में कमल खिल गया हो।
आयोजक मण्डल में प्रमुखता से जिम्मेदारी निभा रही किन्नर रेशमा ने बताया कि आज यह कार्यक्रम कराकर मुझे काफी संतुष्टि मिल रही है सच तो यह हो कि दूर दूरांचल से आ रहे लोग भागवत भजन में भाग ले रहे हैं जिससे काफी संतुष्टि मिल रही हैं जिसके लिए भक्तों का बहुत बहुत आभार है। आयोजक मंडली में चंचल, मंजू पाठक, बाबा, छाया, मनीष, नैना, मुस्कान, अतरैठ ग्राम पंचायत के प्रधान प्रदीप सोनी, जिला पंचायत सदस्य अंकित गुप्ता, मुन्ना, प्रमोद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here