कोशिश जायसवाल
रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के अंतर्गत विकास खंड डीह में कार्यरत विशेष शिक्षक बृजेश यादव को जयपुर राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में भारत गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शशि शर्मा बॉलीबुड अभिनेत्री व विशिष्ट अतिथि गौतम कुमार दक मंत्री सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान सरकार व अनिल जैन तलेड़ा सदस्य रेल मंत्रालय आदि द्वारा मेडल, बुकें व शील्ड देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में शिक्षक द्वारा दिव्यांग बच्चों के प्रति किये गये उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गयी।
शिक्षक को यह सम्मान भैरो सिंह शेखावत सभागार राजस्थान चैम्बर ऑफ कामर्स एम.आई. रोड जयपुर राजस्थान में किया गया। साथी शिक्षक मनोज सिंह व राजेश शुक्ला ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर का सम्मान अर्जित करके शिक्षक बृजेश यादव ने समूचे जिले का नाम रोशन किया है।
शिक्षक को यह सम्मान दिव्यांग बच्चों को उत्कृष्ट एवं प्रभावी शिक्षा प्रदान करने हेतु दिया गया। इस सम्मान की जानकारी होने पर शिक्षक नीलेश शुक्ला, अनुराग मिश्रा, अमित चौहान, रंजीत शाह, महेश पाण्डेय, कुसुम चंद्र, मनोज सिंह, राजेश शुक्ला, सत्यानंद मिश्रा, सुशील सिंह, अनिल मौर्या, अतुल मिश्रा, मजहरुद्दीन, पुष्पेंद्र सिंह, अजय मिश्रा, रवीन्द्र सिंह, शैलेश शुक्ला, विपिन कुमार, सुरेश यादव आदि शिक्षकों ने बधाई दी।