-
लाखों के जेवर सहित अन्य सामान पर किया हाथ साफ
जितेन्द्र सिंह चौधरी
चोलापुर, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के चोलापुर थाना के गोसाईपुर चौकी अंतर्गत भठौली ग्राम में स्थित माँ दुर्गा के मंदिर में चोर मंदिर के शटर तोड़कर मंदिर के अंदर से रखे दान पेटी सहित माँ दुर्गा की सोने के मुकुट, सोने के हार, चांदी के मुकुट सहित कई कीमती सामान चुरा ले गये|
बताते चलें कि चोरों ने रात 1:35 से 2 बजे के बीच में अपने साथियों के साथ मंदिर में लगे दक्षिणी द्वार के शटर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किए उन्होंने पहले वहाँ रखे दानपेटियों क़ो साथियों के साथ बाहर किया उसके बाद दो चोर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर डंडे और हाथ के सहारे माता रानी के सोने के मुकुट, सोने के हार छत्र सहित कई कीमती सामान चुरा ले गये| जब सुबह मंदिर के पुजारी सहित सेवादार पहुँचे तो उन्हें मंदिर के अंदर चोरी की जानकारी प्राप्त हुईं उन्होंने इसकी सूचना पुलिस क़ो दी|
चोलापुर थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे, चौकी प्रभारी विकास मौर्या सहित प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और अपनी जाँच शुरू कर दी। इस मौके पर फॉरेन्सिक की टीम, डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई जो अपनी जाँच शुरू कर दी।







