सुरक्षा पखवाड़ा में बॉर्डर के पास की गयी वाहन चेकिंग

एम अहमद
श्रावस्ती। शासन के निर्देशानुसार मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाडा 2 से 16 अक्टूबर तक के कार्ययोजना के अनुसार पांचवे दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह के पर्यवेक्षण में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा पर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जनपद की सीमा के एंट्री पॉइंट पर ही वाहनों की जांच किया जाना तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन करवाई किए।
जाने के कर योजना के अनुसार प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम व यातायात के टीम द्वारा भिनगा बहराइच मार्ग पर दिकोली बॉर्डर के पास चेकिंग किया गया।
यातायात नियमों के उल्लंघन किए जाने के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय बिना हेलमेट व तीन सवारी वाहन ना चलाएं तथा चार पहिया वाहन चलाते समय बिना सीट बेल्ट के वाहन ना चलाएं शराब पीकर व तेज रफ्तार से वाहन ना चलाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here