दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। भीम वालीबॉल एकेडमी कुढकला द्वारा घोघारी वीर बाबा के प्रांगण में शानदार मैच का आयोजन हुआ जिसमें वॉलीबॉल एकेडमी के अध्यक्ष कमलेश यादव जिला ओलंपिक संघ के सचिव पीपी यादव के नेतृत्व में रखा गया। मुख्य अतिथि बाबू लाल यादव ब्लॉक प्रमुख नियमताबाद रहे, जिन्होंने उद्घाटन किया।
सभी खिलाड़ियों ने अंगवस्त्र एवं फूल—मालाओं से स्वागत एवं स्मृति चिन्ह दिया। बाबू लाल यादव ने कहा कि खेल के प्रति खुशी जताते हुए बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है।
खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। खुशी जताते हुए कहा कि खिलाड़ियों की टीम भावना लगन निष्ठा कठिन परिश्रम और एकता के मुताबिक सफलता हासिल होती है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जरुरी नहीं कि तुम जीते या हारे, महत्वपूर्ण यह है कि तुमने खेल कैसा खेला”।
उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल कमेटी में जो भी मदद करता बनेगा, पूरा प्रयास करूंगा। यहां पर उपस्थित पीपी यादव, कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव, भीम यादव, ओम नारायण, रविंद्र भारती, बुल्लू यादव, राकेश फौजी, राजू यादव, राकेश, रामरतन, शंकर चौहान, रामू यादव, गोविंद चौहान, मनोज कुमार, अविनाश कुमार, रामगति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।