Jaunpur: मिशन शक्ति फेज—5 में बदलापुर पुलिस ने किया असाधारण कार्य

डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज—5 के 90 दिवसीय अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह के दिशा-निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी बदलापुर आयुष श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर विनोद मिश्र के संचालन मे मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम द्वारा दुष्कर्म के अपराध में करीब 2 माह से वांछित चल रहे अभियुक्त रामरतन चौहान उर्फ राजा चौहान पुत्र पुत्र दीप लाल चौहान निवासी ग्राम बेलावा थाना बदलापुर को सम्बन्धित धारा 376, 354, 506, 366 भादंवि थाना बदलापुर में 7 अक्टूबर को देवरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
यही नहीं उ0नि0 शेषनाथ सिंह मय हमराह म0आ0 चाँदनी, म0आ0 उषा देवी द्वारा अभियुक्त संजय गौतम पुत्र विश्वनाथ निवासी छिटकापुर थाना बदलापुर को जो महिला से अभद्रता कर रहा था, को अन्तर्गत धारा 170, 135, 126 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही भी किया गया। साथ ही मिशन शक्ति टीम ने अद्भुत कार्य का परिचय देते हुये पीली नदी पुल के पास दौराने चेकिंग गैंगेस्टर अभियुक्त राय साहब यादव पुत्र महावीर यादव निवासी अलहदिया थाना तेजी बाजार के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर अभियुक्त की गिरफ्तारी कि गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here