अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद में मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है। यहां सरकारी दफ्तरों में बगैर घूस के कोई कर्मचारी जनता का काम नहीं सुनता है। ऐसा ही मामला जिले के आरटीओ ऑफिस से सामने आया है जहां डेटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर शैलेन्द्र दीक्षित द्वारा रजिस्ट्रेशन में दर्ज लोन की ई मेल निकलवाने व दूसरे जनपदों से
NOC लेकर आए वाहनों के एनआर के नाम पर रूपए की मांग की जा रही है। अभी हाल ही में उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया था लेकिन ऐसे लोगों को जिला प्रशासन का कोई डर नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया हैं कि भ्रष्टाचार कम हो और जनता की समस्याओं का तत्काल निदान किया जाय लेकिन जिले में सीएम के आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है यहां बगैर घूस के कोई कर्मचारी जनता का काम नहीं सुनता है। आरटीओ दफ्तर में व्याप्त भ्रष्टाचार का यह कोई नया मामला नहीं है लेकिन अब देखना है कि विभाग कार्यवाही करेगा या बचाव?








