-
3 माह तक वाराणसी में काम कर कर वापस आया था घर
बिपिन सैनी
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सुनील कुमार (38) जोत महीने से वाराणसी में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। अभी महज 3 दिन पहले ही वह घर आया था। रोज की भांति वह बुधवार की देर रात खाना खाकर अपने कमरे में दरवाजा बंद करके सोने चला गया।
सुबह हुई, दोपहर बीता शाम 8 बजे तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो आस—पास के लोगों ने उसके कमरे की खिड़की में जाकर देखा तो वह पंखे में फांसी लगाकर लटका हुआ था। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर चौकी इंचार्ज चौकियां धाम निखिलेश तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। विदित हो कि सुनील कुमार की पत्नी लगभग दो साल से अपने पति से से अलग रह रही थी।
इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी लाइन बाजार किशोर कुमार चौबे ने बताया कि युवक की पत्नी उससे अलग रह रही थी। आस—पास के लोगों ने बताया कि इसीलिए वह काफी दुखी रहता था। संभवतः इसीलिए उसने यह कदम उठाया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।