26 C
Jaunpur
Monday, November 4, 2024
spot_img

लाभार्थियों सहित 7 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। वादी मुकदमा नीरज सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर पर धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 62, 316(5) बीएनएस पंजीकृत कराया गया तथा वादी नीरज सिंह 8/20 क्रियटिव कन्सोर्टियम कीर्ति नगर नई दिल्ली द्वारा थाना कोतवली उतरौला पर मुकदमा संख्या, 227/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2)/316(5), 61 (2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कराया गया था। इसमें उल्लेख प्रधान मंत्री शहरी आवास योजना में संस्था के कर्मी व लाभार्थियों द्वारा उक्त योजना से सम्बन्धित लाभार्थियों के अर्द्धनिर्मित मकानों के स्थान पर पूर्व से निर्मित मकानों पर फर्जी जियो टैग करते हुए कूटरचित जियो टैग अभिलेख भुगतान हेतु तैयार कर सरकारी धन का दुरूपयोग किया गया।
इसकी गहन विवेचना की गई जिसमें जियो टैग डाटा का सत्यापन से अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने का अपराध कारित किया जाना पाया गया। घटना में संलिप्त पाये गये 4 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एवं 3 अभियुक्तों थाना कोतवाली उतरौला द्वारा अभियोग पंजीकरण के 48 घण्टे के अंदर कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा उक्त अतिमहत्वपूर्ण व संवेदनशील प्रकरण में धोखाधड़ी कर अभियुक्तों द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने के अभियोग के।
अनावरण हेतु टीमें गठित कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय व क्षेत्राधिकारी उतरौला राघवेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर व थाना कोतवाली उतरौला के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर बलरामपुर पुलिस टीम द्वारा यह कार्यवाही की गयी। अभियुक्तों में कार्तिक मोदनवाल पुत्र विष्णु मोदनवाल, विजय यादव पुत्र फतेह बहादुर यादव, मोहम्मद वशीक पुत्र मोहम्मद शफीक एवं मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद शफीक हैं।

 

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
26 ° C
26 °
26 °
33 %
1.5kmh
0 %
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
33 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

बेरहम खाकी: डलमऊ में फौजी को जानवरों की तरह पीटा, नसीराबाद में युवक को...

0
सड़क छाप गुंडों के किरदार में थानों पर नजर आ रही खाकी, पुलिसिया अत्याचार से सहमे फरियादी शिकायत के बावजूद नसीराबाद थानाध्यक्ष व...

बहनों ने की भाइयों की लम्बी आयु की कामना

0
धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर रविवार को जिले में धूमधाम...

बंदियों की बहनों ने जेल पहुंचकर भाइयों को लगाया टीका

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। जिला कारागार चित्रकूट में रविवार को भैया दूज का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें कुल 731 माताओं और बहनों व उनके साथ...

24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर दो चोरों को किया गया गिरफ्तार

0
8 मोबाइल व 4 हजार रूपये बरामद शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए...

पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने थाना रैपुरा, थाना मऊ, कोतवाली कर्वी का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने...

मिशन समाज सेवा ने जुग्गी—झोपड़ियों में मिठाई बांटकर मनायी दीपावली

0
जितेन्द्र सिंह चौधरी वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने दीपावली पर हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में गरीब जुग्गी,...

Jaunpur: घर के कुछ दूर खेत में मिला विवाहिता का शव

0
पति व प्रेमी के ऊपर लगा हत्या का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को लिया हिरासत में तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। ममता (30)...

Jaunpur: अनुराग हत्याकाण्ड में आर्थिक सहायता के लिये विधायक आये सामने

0
आर्थिक सहायता के लिये जगदीश राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राजेश पाल धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को...

Jaunpur: बारीनाथ मठ में विधि—विधान से हुई चित्रगुप्त पूजा

0
तमाम संगठनों ने मिलकर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा अजय पाण्डेय जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त पूजन पर भगवान चित्रगुप्त मन्दिर बारी नाथ मठ में विधि विधान...

पूर्व चेयरमैन को बैसवारी जनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

0
मो. परवेज लालगंज, रायबरेली। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू की भाव पूर्ण श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिले भर से दूर-दूर से...

Latest Articles