रूपा गोयल
बांदा। जनपद में नियुक्त निरीक्षक अरुण पाठक को पुलिस उपाधीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी द्वारा सिल्वर स्टार लगाकर उन्हे बधाई दी गई। बता दें कि श्री पाठक मूल रुप से जनपद आजमगढ़ के रहने वाले हैं। वर्ष-1998 में जनपद सोनभद्र से उपनिरीक्षक पद पर भर्ती हुए थे। वर्ष-2015 में निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। अब तक वे कुशीनगर, गोरखपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी तथा चित्रकूट में सेवा दे चुके हैं।
वर्ष-2021 से वे जनपद बांदा में नियुक्त हैं। इस दौरान वे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी चुनाव सेल, प्रभारी मॉनिटरिंग सेल तथा रीडर पुलिस अधीक्षक बांदा के दायित्वों को निर्वहन कर चुके हैं। उत्कृष्ट विवेचना के लिए श्री पाठक को गृह मंत्रालय भारत सरकार के उत्कृष्ट अन्वेषक पदक व सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के डीजी डिस्क सिल्वर पदक से सम्मानित किया जा चुका है।