अमित त्रिवेदी
हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों के विरुद्ध जाँच हेतु लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानों के विरुद्ध लंबित जाँच रिपोर्ट जल्द प्रेषित की जाय। समय से दस्तावेज प्रस्तुत न करने वाले सचिवों की जवाबदेही तय की जाय। असहयोग के मामले में सचिव के साथ ही एडीओ पंचायत के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर पीडी पीपी त्रिपाठी, डीपीआरओ विनय सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।