21 C
Jaunpur
Sunday, November 3, 2024
spot_img

Jaunpur: गहना कोठी पर लगेगी 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी: विवेक सेठ

जौनपुर। नगर के कोतवाली चौराहा व सद्भावना पुल स्थित गहना कोठी फर्म द्वारा दीपावली व धनतेरस पर ग्राहकों के उत्साह को बढ़ाने के लिये 4 दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी का आयोजन करने जा रहा है। इस एक्जीबिशन में फर्म अपने ग्रहकों मेकिंग चार्ज में विशेष छूट के साथ ही खरीदारी पर उपहार भी दिया जा रहा है। इस प्रदर्शनी 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक यानी की धनतेरस के एक दिन बाद तक चलेगा। फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ ‘मोनू’ ने बताया कि यह ज्वेलरी प्रदर्शनी त्योहारों को देखते हुये लगाया जा रहा है जिसमें हम अपने ग्राहकों को 50 हजार से अधिक की खरीद पर निश्चित उपहार भी देंगे।

डायमण्ड की जेवरों पर मेकिंग चार्ज बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा फर्म बीएसआई एचयूआईडी हालमार्क वाले शुद्ध सोने, आईजीआई द्वारा परखे प्रमाणित हीरे, जिम्मेदारी से निर्मित सोने युक्त है। इसी क्रम में फर्म के अधिष्ठाता विनीत सेठ ने बताया कि हमारा फर्म सम्पूर्ण पारदर्शिता, बॉयबैक की गारण्टी व आजीवन फ्री मेंटेनेंस का भरोसा दिलाता है।

यही कारण है कि हम 48 वर्षों से अपने ग्राहकों के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने अपने ग्राहकों से अपील किया कि 4 दिन के लिये लगाये जा रहे विशेष प्रदर्शनी में आकर विशेष छूट का लाभ लें जिससे हमे भी संतुष्टी हो कि इससे हमारा अपना कोई वंचित न रह जाय। कई बार यह होता है कि प्रदर्शनी पर मिलने वाले छूट का लाभ लोग बाद तक लेना चाहते हैं जबकि यह सम्भव नहीं होता, क्योंकि हम अपने ग्राहकों को हर हद तक संतुष्ट रखना चाहते हैं और इन अवसरों पर आभूषणों की बिना मार्जिन के ही बिक्री कर दी जाती है।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
21 ° C
21 °
21 °
43 %
1kmh
0 %
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
32 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

बेरहम खाकी: डलमऊ में फौजी को जानवरों की तरह पीटा, नसीराबाद में युवक को...

0
सड़क छाप गुंडों के किरदार में थानों पर नजर आ रही खाकी, पुलिसिया अत्याचार से सहमे फरियादी शिकायत के बावजूद नसीराबाद थानाध्यक्ष व...

बहनों ने की भाइयों की लम्बी आयु की कामना

0
धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर रविवार को जिले में धूमधाम...

बंदियों की बहनों ने जेल पहुंचकर भाइयों को लगाया टीका

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। जिला कारागार चित्रकूट में रविवार को भैया दूज का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें कुल 731 माताओं और बहनों व उनके साथ...

24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर दो चोरों को किया गया गिरफ्तार

0
8 मोबाइल व 4 हजार रूपये बरामद शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए...

पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने थाना रैपुरा, थाना मऊ, कोतवाली कर्वी का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने...

मिशन समाज सेवा ने जुग्गी—झोपड़ियों में मिठाई बांटकर मनायी दीपावली

0
जितेन्द्र सिंह चौधरी वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने दीपावली पर हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में गरीब जुग्गी,...

Jaunpur: घर के कुछ दूर खेत में मिला विवाहिता का शव

0
पति व प्रेमी के ऊपर लगा हत्या का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को लिया हिरासत में तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। ममता (30)...

Jaunpur: अनुराग हत्याकाण्ड में आर्थिक सहायता के लिये विधायक आये सामने

0
आर्थिक सहायता के लिये जगदीश राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राजेश पाल धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को...

Jaunpur: बारीनाथ मठ में विधि—विधान से हुई चित्रगुप्त पूजा

0
तमाम संगठनों ने मिलकर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा अजय पाण्डेय जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त पूजन पर भगवान चित्रगुप्त मन्दिर बारी नाथ मठ में विधि विधान...

पूर्व चेयरमैन को बैसवारी जनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

0
मो. परवेज लालगंज, रायबरेली। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू की भाव पूर्ण श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिले भर से दूर-दूर से...

Latest Articles