राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। श्रीरणवीर इंटर कालेज में चल रही तीन दिवसीय 67वीं मंडलीय माध्यमिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया। समापन मुख्य अतिथि संयुक्त उप शिक्षा निदेशक (नवम् मंडल अयोध्या) एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 राजेश द्विवेदी ने किया। प्रतियोगिता में अमेठी जनपद प्रथम स्थान, सुलतानपुर जनपद द्वितीय स्थान एवं अंबेडकरनगर तृतीय स्थान पर रहे।
चयनित खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु संयुक्त उप शिक्षा निदेशक ने प्रोत्साहित किया। खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करते हुये क्रीड़ा अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सफल क्रीडा प्रतियोगिता के लिए बधाई ज्ञापित किया। साथ ही खेल के समापन की घोषणा किया।
प्रतियोगिताओं का परिणाम निम्नवत है- सीनियर बालक 1500 मीटर दौड़— मुकेश पाल अमेठी (प्रथम), प्रदीप शर्मा अमेठी (द्वितीय), अंकित कोरी सुल्तानपुर (तृतीय), जूनियर बालक 1500 मीटर दौड़— सचिन पाल अमेठी प्रथम, विपिन पाल अमेठी द्वितीय, अखिलेश बाराबंकी तृतीय, सीनियर बालिका 1500 मीटर दौड़— साक्षी सिंह सुल्तानपुर प्रथम, मोहिनी अंबेडकर नगर द्वितीय, मन्तशा बानो सुल्तानपुर तृतीय, सीनियर बालक 3000 मीटर दौड़— प्रदीप शर्मा अमेठी प्रथम, मुकेश पाल अमेठी द्वितीय, अंकित कोरी सुल्तानपुर तृतीय, सीनियर बालिका 3000 मीटर दौड़— साक्षी सिंह सुल्तानपुर प्रथम, मोहिनी अंबेडकर नगर द्वितीय, मन्तशा बानो सुल्तानपुर तृतीय, सीनियर बालक ऊंची कूद— शिवम कश्यप अमेठी प्रथम, आबिद अकरम अंबेडकर नगर द्वितीय, शनि बाराबंकी तृतीय, सीनियर बालिका ऊंची कूद— शालू सिंह सुल्तानपुर प्रथम, मोनिका गुप्ता अमेठी द्वितीय, ममता अंबेडकर नगर तृतीय, सीनियर बालक लंबी कूद— शिवम कश्यप अमेठी प्रथम, महफूज अहमद सुल्तानपुर द्वितीय, अरुण अमेठी तृतीय, सीनियर बालक त्रिकूद— महफूज अहमद सुल्तानपुर प्रथम, हर्षित अंबेडकर नगर द्वितीय, विशाल अहमद सुल्तानपुर तृतीय, सीनियर बालक चक्का फेंक— सूर्य प्रकाश बाराबंकी प्रथम, अंशुल सिंह अमेठी द्वितीय, शिवांश बाराबंकी तृतीय, सीनियर बालिका भाला फेंक— खुशी अमेठी प्रथम, नूर सब बानो अंबेडकरनगर द्वितीय, गीता कश्यप सुल्तानपुर तृतीय आये।