-
कहा— बाल विवाह पर लगे पूर्ण रूप से रोक, उल्लघंन पर हो कानूनी कार्यवाही
मुसैब अख्तर
गोण्डा। यूनिसेफ के भारत में 75वें वर्षगांठ पर शनिवार को देवीपाटन मण्डल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने उनके कार्यों की समीक्षा की। मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बच्चों से जुड़ी प्राथमिकताएँ एवं उपलब्धियों पर मण्डल स्तरीय स्टेकहोल्डर्स की संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण और समावेशी विकास से सम्बन्धित चुनौतियों एवं प्राथमिकताओं की पहचान करना, लिंग और समानता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतिम छोर के बच्चों के लिए परिणामों में तेजी लाने के लिए सभी हितधारकों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करना था।
मंडलायुक्त ने यूनिसेफ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार बच्चो के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यूनिसेफ को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया I इस मौके पर संयुक्त आयुक्त सहित अन्य सभी मण्डलीय अधिकारी व यूनिसेफ की टीम मौजूद रही।
बाल विवाह पर हो शत—प्रतिशत रोक
आयुक्त ने कहा कि पूरे मण्डल में बाल विवाह पर शत प्रतिशत रोक लगनी चाहिए। सभी डीपीओ बाल विवाह पर पूर्ण रूप से लगाम लगायें। कहीं पर भी बाल विवाह होने की बात आती है तो तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाय। बाल विवाह गैर कानूनी है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये आईसीडीएस विभाग द्वारा सभी बच्चों को पोषणयुक्त आहार दिया जाय और सभी बच्चों को आंगनवाड़ी व स्कूल भेजा जाय।