रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। जालौन कोतवाली के ग्राम औरखी निवासी सुरेंद्र कुशवाहा पुत्र गजराज सफाई कर्मी है। बीती रात सफाई कर्मी के घर के चोरों ने चटकाये ताले लाखों की सम्पत्ति पर किया हाथ साफ। चोरी की घटनाओं को रोकने पर पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरखी निवासी गांव में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ली। परिवार के सदस्यों ने बताया कि चोरों ने उनके घर से लगभग 3 तोला सोना, 200 ग्राम चांदी और 5 हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तुरंत 112 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई जिसमें छिरिया चौकी इंचार्ज सहित राजकुमार पांडेय भी पहुंचे।
ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि इलाके में देसी शराब का ठेका होने के कारण चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं। कुछ समय पहले ही इसी ठेके की वजह से एक व्यक्ति के घर में भी लाखों की चोरी हुई थी जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। ताजा घटना में भी चोरों ने घर का ताला काटकर बड़ी आसानी से जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया।पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में लगी हुई है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस ठेके पर कार्रवाई नहीं होती। चोरी की घटनाएं रुकने की उम्मीद नहीं हैं।