अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद के बिलग्राम कस्बे के गंगा धाम में बने दिव्य लोक अल्ट्रासाउंड सेंटर में वर्षों से बिना डॉक्टर के ही हो रहा अल्ट्रासाउंड। अब आप सोचिए अगर हर रोज दर्जनों अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बनाई जा रही है और डॉक्टर नदारद हैं तो आखिर यह जालसाजी कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रिपोर्ट कौन तैयार रहा है और किसके आदेश पर हो रहा है।
इतना ही नहीं, कुछ दूरी पर समुदायिक स्वास्थ केंद्र भी है लेकिन वहां तैनात अधीक्षक ने सब कुछ जानकर भी कभी कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे स्वास्थ विभाग पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। वहीं बोर्ड पर लिखे डा. आईसी वर्मा का कोई भी सम्पर्क सूत्र नहीं मिला है और न ही चित्र जिससे यह स्पष्ट है कि यह अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर स्वास्थ विभाग के संरक्षण में चल रहा है।