अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। सुहागिन पुरवा थाना कोतवाली देहात बलरामपुर निवासी सुनील वर्मा की विद्युत स्टोर से इनकी लाइसेंसी बंदूक व 02 अदद मोबाईल चोरी होने के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 523/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, तथा शिवबोध सिंह के सेखुईया तिराहे की डेयरी फार्म से पैसा चोरी होने के संबंध में. मुकदमा. 461/24 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया था, जिससे संबंधित प्रकाश में आए अभियुक्तगण सूरज कन्नौजिया पुत्र बुधई निवासी ग्राम गैंजहवा थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर, ओमप्रकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी, बलुहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को ग्राम कोयलरा के पास से गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से उक्त चोरी की डीबीबीएल बन्दूक व दो अदद मोबाइल, नगद रुपया व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में। अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना कोतवाली देहात बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा।
संख्या-523/24 धारा 303(2) बीएनएस व मु.अ.स. 461/24 धारा 305(ए) बीएनएस में। प्रकाश में आये, अभियुक्तगण सूरज कन्नौजिया पुत्र बुधई निवासी ग्राम गैंजहवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, ओमप्रकाश यादव पुत्र रामसमुझ यादव निवासी बलुहा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को दिनांक 27.10.2024 को चोरी की डीबीबीएल बन्दूक व दो मोबाइल, 4600 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अपराध कारित करने का तरीका-अभियुक्तगण नशे के आदी हैं और शौक पूरा करने के लिए सूनसान जगहों की रेकी कर चोरी की घटना कारित करते हैं।