20 C
Jaunpur
Monday, November 4, 2024
spot_img

417.13 करोड़ रूपये की विद्युत व बाढ़ खण्ड की परियोजनाओं की हुई स्वीकृति

  • अधिकारी पूरे मनोयोग व ईमानदारी से अपने दायित्वों का करें निर्वहन: केन्द्रीय राज्यमंत्री

  • संवेदनशील होकर आमजन के हितार्थ कार्य करें अधिकारी: प्रभारी मंत्री

अंकित सक्सेना
बदायूँ। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा व प्रभारी मंत्री गुलाब देवी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में शनिवार को विद्युत विभाग की 357 करोड़ रूपए व सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड की 60.13 करोड़ रूपए कुल 417.13 करोड रुपए की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई।
विद्युत विभाग व बाढ़ खंड के अधिकारियों को मंत्रीगणों व विधायकगणों, जिलाध्यक्ष व अन्य अधिकारियों द्वारा बताई गई योजनाओं को भी सम्मिलित करने के दिशा निर्देश दिए गए। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने नित नए आयाम स्थापित कर रही है तथा जनता को योजनाओं का लाभ निष्पक्ष का पारदर्शी ढंग से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है।
उन्होंने अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करने व आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 वर्षों में 25 करोड लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर लाए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की गई विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का सीधा लाभ पात्रों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरे मनोयोग व ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा व जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने अधिकारियों को संवेदनशील होकर आमजन के हितार्थ कार्य करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जिन भी योजनाओं पर चर्चा की गई है उसको शासन स्तर पर भेजकर स्वीकृति प्राप्त कर कार्यों को मूर्त रूप दिया जाए तथा जो अन्य प्रस्ताव जनप्रतिनिधियों ने बताए हैं वह भी सम्मिलित किए जाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन प्राप्त करें। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी दिशा निर्देश बैठक में दिए गए हैं उसका सअक्षर अनुपालन अधिकारी सुनिश्चित कराएं तथा जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों द्वारा जो भी प्रस्ताव बताए गए हैं वह भी सम्मिलित कर लिए जाएं। अधीक्षण अभियंता विद्युत अखिलेश कुमार ने बताया कि जनपद में 56 बिजलीघर है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग की 357 करोड़ की कार्य योजना को शनिवार को बैठक में रखा गया। जिसमें 18 नए बिजली घर का प्रस्ताव रखा गया।
इन 18 नए बिजली घरों में 03 विद्युत वितरण खंड प्रथम में, 07 द्वितीय में, 06 तृतीय में व 02 चतुर्थ वितरण खंड में बनाए जाएंगे। सभी के लिए 50 गुना 40 वर्ग मीटर की भूमि की आवश्यकता होगी इसके लिए संबंधित तहसील के अधिकारियों से समन्वय कर इसको कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 की 33 करोड़ की परियोजना थी जिसमें से 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया शेष पर कार्य चल रहा है वहीं 2024-25 की 86 करोड़ की परियोजना थी जिनमें से 44 करोड़ के चार बिजली घर बनाए जा रहे हैं इनमें सैजनी, मौसमपुर, अनुगुइया व सराय बरौलिया में नई बिजली घर बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया की नई कार्य योजना में 36 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा गया है। वर्ष 2023-24 के 12 ट्रांसफार्मर जिनमें से 10 पर कार्य पूर्ण हो गया है। वर्ष 2024-25 के 08 ट्रांसफार्मर जिसमें 01 पर कार्य पूर्ण हो गया है तथा वर्ष 2025-26 के लिए 16 ट्रांसफार्मर को 5 एमवीए से 10 एमवीए की क्षमता वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि 842 छोटे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर की आवश्यकता होगी जिसमें वितरण खंड प्रथम में 84, द्वितीय में 225, तृतीय में 239, चतुर्थ में 294 की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि नई कार्य योजना में 33 केवी की लाइन बनवाने, जर्जर विद्युत तार बदलने, नया उप केंद्र बनाने, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि आदि कार्य कराए जाएंगे।
अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड उमेश चंद्र ने बताया कि सिंचाई विभाग की रुपए 60.13 करोड़ की कार्य योजना पर चर्चा की गई। इस कार्य योजना में मुख्य रूप से सहसवान में 510 लाख रूपए की गंगा नदी के बाएं किनारे स्थित सद्गुरु मंदिर के निकट गंगा महावा तटबंध के किलोमीटर 18.005 से किलोमीटर 18.525 के मध्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य परियोजना, दातागंज में 663 लाख रुपए से गंगा नदी के बाएं तट पर स्थित उसावां तटबंध के किलोमीटर 3.475 पर स्थित स्टड की पुनर्स्थापना एवं किलोमीटर 3.700 के समीप बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की परियोजना, इसके अतिरिक्त बिल्सी में 531 लाख रुपए से गंगा नदी के बाएं किनारे पर स्थित गंगा महावा जंक्शन के समीप ग्राम समूह नगला कोतल, पालपुर, बक्सर खालसा एवं बटरूइया की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना, शेखूपुर में 380 लाख रुपए से गंगा नदी के बायें किनारे पर स्थित उसहैत तदबंध के किलोमीटर 8.500 से किलोमीटर 17 तक पुनरोद्धार एवं संपर्क मार्गों पर ब्रिक सोलिंग के कार्यों की परियोजना, दातागंज क्षेत्र में 1165 लाख रुपए से रामगंगा नदी के दाएं किनारे पर स्थित ग्राम भाउ नगला के समीप पूर्व निर्मित 10 नग स्टोन स्टड के पुनर्स्थापना की परियोजना सहित कुल 12 कार्य योजना प्रस्तावित की गई है जिनकी कुल लागत 60.13 करोड रुपए है। इस अवसर पर सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
20 ° C
20 °
20 °
42 %
1.2kmh
0 %
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
33 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

बेरहम खाकी: डलमऊ में फौजी को जानवरों की तरह पीटा, नसीराबाद में युवक को...

0
सड़क छाप गुंडों के किरदार में थानों पर नजर आ रही खाकी, पुलिसिया अत्याचार से सहमे फरियादी शिकायत के बावजूद नसीराबाद थानाध्यक्ष व...

बहनों ने की भाइयों की लम्बी आयु की कामना

0
धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर रविवार को जिले में धूमधाम...

बंदियों की बहनों ने जेल पहुंचकर भाइयों को लगाया टीका

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। जिला कारागार चित्रकूट में रविवार को भैया दूज का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें कुल 731 माताओं और बहनों व उनके साथ...

24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर दो चोरों को किया गया गिरफ्तार

0
8 मोबाइल व 4 हजार रूपये बरामद शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए...

पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने थाना रैपुरा, थाना मऊ, कोतवाली कर्वी का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने...

मिशन समाज सेवा ने जुग्गी—झोपड़ियों में मिठाई बांटकर मनायी दीपावली

0
जितेन्द्र सिंह चौधरी वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने दीपावली पर हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में गरीब जुग्गी,...

Jaunpur: घर के कुछ दूर खेत में मिला विवाहिता का शव

0
पति व प्रेमी के ऊपर लगा हत्या का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को लिया हिरासत में तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। ममता (30)...

Jaunpur: अनुराग हत्याकाण्ड में आर्थिक सहायता के लिये विधायक आये सामने

0
आर्थिक सहायता के लिये जगदीश राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राजेश पाल धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को...

Jaunpur: बारीनाथ मठ में विधि—विधान से हुई चित्रगुप्त पूजा

0
तमाम संगठनों ने मिलकर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा अजय पाण्डेय जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त पूजन पर भगवान चित्रगुप्त मन्दिर बारी नाथ मठ में विधि विधान...

पूर्व चेयरमैन को बैसवारी जनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

0
मो. परवेज लालगंज, रायबरेली। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू की भाव पूर्ण श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिले भर से दूर-दूर से...

Latest Articles