अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक विकास द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार जनपद बलरामपुर व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन अवर खण्ड बलरामपुर द्वारा जारी वारण्ट मामला संख्या 910/04/24 धारा 379/411 55/57 खनन अधिकारी से सम्बन्धित वारण्टी बुधई बरई पुत्र गोबरे निवासीग्राम रामनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर व न्यायधिकारी ग्रामीण न्यायालय तुलसीपुर द्वारा जारी एनबीडब्लयू के अनुपालन में मामला संख्या 23/24 धारा 4/10 वन अधिकारी से सम्बन्धित वारन्टी विश्वनाथ पुत्र रामछबिले निवासीग्राम भग्गौर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।