अब्दुल शाहिद
बहराइच। भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रादेशिक मुख्यालय के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच के सभागार में 26 अक्टूबर 2024 को जनपद के समस्त प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या की कार्यशाला एवं बिग्नर्स कोर्स का आयोजन स्काउटिंग/ गाइडिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किया गया। कोर्स का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ।
जिसमें राजकीय, अशासकीय मान्यता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों के 182 प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्या एवं अन्य ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यायुक्त व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उक्त अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर देवीपाटन मंडल राकेश सैनी ने पंजीकरण नवीनीकरण/अंशदान एवं प्रादेशिक मुख्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रम एडवेंचर इवेन्ट, बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता, सर्वोत्तम कैडेट रैली,प्रादेशिक आजीवन सदस्य बनने आदि से अवगत कराया तथा प्रतिभागियों को स्काउटिंग /गाइडिंग की गतिविधियों से जुड़ने क़े लिये महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराया।
तत्पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार ने जनपद के समस्त विद्यालय में यूनिट का गठन करना तथा यूनिट लीडरों का प्रशिक्षण करने और स्काउटिंग के क्षेत्र में निरन्तर सामाजिक कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेन्द्र वर्मा ने विद्यालय के प्रत्येक बच्चों को स्काउटिंग/ गाइडिंग की गतिविधियों से जोड़ने के लिये कार्य योजना पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर मनोज कुमार पाण्डेय, जिला गाइड कमिश्नर मधु चौधरी, जिला सचिव डॉ. राजेश प्रताप सिंह ने जनपद में हो रही गत वर्ष एवं वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अब तक 2600 छात्र/छात्राओं को स्काउटिंग/गाइडिंग में प्रशिक्षित किया जा चुका है। जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुये जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड-प्रतिमा पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट/गाइड कल्लन एवं कायमा आदि के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।