एम. अहमद
श्रावस्ती। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के निर्देशन में तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा पुलिस लाइन, परेड मैदान में दंगा निरोधक उपकरणों और शस्त्रों का पूर्वाभ्यास संपन्न किया गया। यह पूर्वाभ्यास दीपावली और धनतेरस जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस पूर्वाभ्यास में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने भाग लिया। अभ्यास के दौरान दंगा एवं बलवा जैसी संभावित स्थितियों में पुलिस द्वारा किए जाने वाले आवश्यक कदमों को प्रदर्शित किया गया। पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण शस्त्रों और उपकरणों के प्रभावी उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया ताकि वे किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पूर्वाभ्यास के दौरान पाई गई कमियों पर ध्यान देते हुए पुलिस कर्मियों को सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
क्षेत्राधिकारी नगर श्री संतोष कुमार ने इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों और शस्त्रों के सही उपयोग के संबंध में जानकारी दी। साथ ही क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह और प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, मु.आ. आर्मोरर भी इस पूर्वाभ्यास के दौरान उपस्थित रहे। इस पूर्वाभ्यास का उद्देश्य पुलिस बल को प्रभावी रूप से तैयार करना है, ताकि नागरिकों को एक सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहारों का आनंद लेने का अवसर प्राप्त हो।