अश्वनी सैनी/मोहित सैनी
उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के कानपुर-लखनऊ हाईवे पर रविवार रात ढाबा पर बर्थडे पार्टी मनाने पहुंचे युवकों के साथ होटल मालिक व कर्मियों ने मिल जमकर मारपीट की। लोहे की राड मारने से युवकों के सिर फट गए। जख्मी हालत में युवकों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ढाबा मालिक सहित अन्य नामजद युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के पीतांबर नगर मोहल्ला निवासी अनमोल शुक्ला ने दही थाना में तहरीर देकर बताया कि वह रविवार रात अपने दोस्त पियूष चौरसिया व पृथ्वीराज सिंह निवासी सिविल लाइन के साथ बर्थ डे पार्टी मनाने के लिए हाईवे स्थित दही थाना अंतर्गत संचालित ढाबा आए थे। होटल वालों में सुमित कनौजिया औऱ अमन कनौजिया निवासी धवन रोड से गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर ढाबा मालिक अमन, सुमित अपने कर्मियों प्रकाश, मुजमिल, बृजेश एवं राधेश्याम ने एक साथ मिलकर उसे एवं उसके साथी से मारपीट की। डंडा व लोहे की राड मारने से सिर फट गया। चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे आस—पास के लोगों ने बीच बचाव किया और जख्मी हालत में उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इन लोगों ने यह भी कहा कि दोबारा ढाबे की तरफ दिखाई दिए तो जान से मार देंगे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने होटल मालिक सहित नामजद अन्य पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।