26.7 C
Jaunpur
Wednesday, November 6, 2024
spot_img

सवा लाख का ईनामी भू—माफिया हरेन्द्र मसीह पुलिस गिरफ्त में

मुकेश तिवारी
झांसी। नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने सवा लाख के इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों वार्ता के दौरान एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया ईनामी शातिर हरेंद्र मसीह झोकन बाग थाना नवाबाद झांसी का रहने वाला है। इसके खिलाफ झांसी और कानपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर की पुलिस टीम भी झांसी आयी थी। इसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की टीम इसकी धरपकड़ में लगी थी। आखिरकार पुलिस टीम ने रविवार देर रात हरेंद्र को पास से गिरफ्तार कर लिया।
इसके खिलाफ हाल ही में एक रंगदारी मांगने का मामला उस महिला ने दर्ज कराया है जिसके साथ हरेंद्र का जमीन का कोई विवाद चल रहा था।
एसएसपी ने बताया कि अन्य जिन भी मामलों में हरेंद्र वांछित था, उन सभी में वारंट बनवाकर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। आरोपी के खिलाफ झांसी जनपद में 8 और कानपुर कमिश्नरेट में 2 मामले दर्ज हैं। हरेंद्र पर कानपुर कमिश्नरेट से एक लाख और झांसी जनपद में 25 हजार का ईनाम घोषित था। हरेंद्र पर कुल सवा लाख का इनाम घोषित था। यह भूमाफिया है जिसके अधिकतर विवाद जमीन से जुड़े हैं।
ईसाई मिशन ट्रस्ट की जमीनों को बेचने के मामले इसके खिलाफ सामने आये थे और इन्हीं को लेकर विभिन्न मामले दर्ज किये गये हैं। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। इसके खिलाफ इसाई मिशनरियों की जमीन अवैध तरीके से बेचे जाने के कई मामले पहले से दर्ज है।
एसएसपी ने बताया कि झांसी में इसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए भी काम तेज करदिया गया है। इससे पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर हरेंद्र से गैर कानूनी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले अन्य संदिग्धों पर भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

 

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
44 %
0.8kmh
0 %
Wed
26 °
Thu
32 °
Fri
32 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

प्रदेशस्तरीय सब जूनियर बालक हैण्डबॉल प्रतियोगिता का डीएम—एसपी ने किया शुभारम्भ

0
6 से 9 नवम्बर तक डॉ भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में होगा आयोजन प्रदेश के 16 मण्डल के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग राघवेन्द्र पाण्डेय अमेठी।...

विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर डीएम—एसपी ने दिये निर्देश

0
उग्रसेन सिंह गाजीपुर। डाला छठ को देखते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बुधवार को तहसील सेवराई अन्तर्गत विभिन्न घाटों...

बल्लापुर में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

0
गुरदीप सिंह औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत संकुल स्तरीय बाल कीड़ा प्रतियोगिता ग्राम बल्लापुर में जूनियर हाईस्कूल में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधान प्रतिनिधि...

बालिका इण्टर कालेज में स्काउट—गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

0
राघवेन्द्र पाण्डेय अमेठी। रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कालेज में बुधवार को भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भारत स्काउट एवं गाइड...

वर्तमान में महिलाओं को जागरूक होना बहुत जरुरी: डा. मोनिका

0
देवी प्रसाद शर्मा आजमगढ़। गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी में मिशन शक्ति फेज 5.0 तहत संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां घरेलू हिंसा,...

पदोन्नत होकर बने निरीक्षक थाना सिधारी को एसपी ने स्टार लगाकर दी बधाई

0
देवी प्रसाद शर्मा आजमगढ़। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा अनुमोदित किये जाने के फलस्वरूप आजमगढ़ के पुलिस उपनिरीक्षक भगत सिंह थाना सिधारी आजमगढ़ को पुलिस...
ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

छठ पूजा को लेकर डीएम—एसपी ने राम कुण्ड का किया निरीक्षण

0
रविन्द्र कुमार उरई (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने छठ पूजा को लेकर राम कुंड का दौरा किया और वहां...

कुठौंदा में हुई क्रॉप कटिंग, धान की उपज का हुआ आंकलन

0
रविन्द्र कुमार उरई (जालौन)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने ग्राम कुठौंदा में राजस्व विभाग की टीम द्वारा क्रॉप कटिंग कार्य कराया।...

घर से सामान खरीदने बाजार गया किशोर लापता

0
मुसैब अख्तर कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र के‌ अन्तर्गत पश्चिमी मुरावन पुरवा मौजा सेलहरी में पृथ्वीपाल गौतम के 15 वर्षीय लड़के के गायब होने...

दो बाइकों की टक्कर में एक की हुई मौत, दूसरे की हालत गम्भीर

0
मुसैब अख्तर गोण्डा। जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत टिकरी मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में बाईक पर...

Latest Articles