मुकेश तिवारी
झांसी। नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने सवा लाख के इनामी भूमाफिया को गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों वार्ता के दौरान एसएसपी सुधा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया ईनामी शातिर हरेंद्र मसीह झोकन बाग थाना नवाबाद झांसी का रहने वाला है। इसके खिलाफ झांसी और कानपुर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए कानपुर की पुलिस टीम भी झांसी आयी थी। इसके अपराधिक इतिहास को देखते हुए नवाबाद थाना पुलिस और स्वाट की टीम इसकी धरपकड़ में लगी थी। आखिरकार पुलिस टीम ने रविवार देर रात हरेंद्र को पास से गिरफ्तार कर लिया।
इसके खिलाफ हाल ही में एक रंगदारी मांगने का मामला उस महिला ने दर्ज कराया है जिसके साथ हरेंद्र का जमीन का कोई विवाद चल रहा था।
एसएसपी ने बताया कि अन्य जिन भी मामलों में हरेंद्र वांछित था, उन सभी में वारंट बनवाकर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। आरोपी के खिलाफ झांसी जनपद में 8 और कानपुर कमिश्नरेट में 2 मामले दर्ज हैं। हरेंद्र पर कानपुर कमिश्नरेट से एक लाख और झांसी जनपद में 25 हजार का ईनाम घोषित था। हरेंद्र पर कुल सवा लाख का इनाम घोषित था। यह भूमाफिया है जिसके अधिकतर विवाद जमीन से जुड़े हैं।
ईसाई मिशन ट्रस्ट की जमीनों को बेचने के मामले इसके खिलाफ सामने आये थे और इन्हीं को लेकर विभिन्न मामले दर्ज किये गये हैं। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। इसके खिलाफ इसाई मिशनरियों की जमीन अवैध तरीके से बेचे जाने के कई मामले पहले से दर्ज है।
एसएसपी ने बताया कि झांसी में इसके अन्य साथियों की धरपकड़ के लिए भी काम तेज करदिया गया है। इससे पूछताछ के बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर हरेंद्र से गैर कानूनी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले अन्य संदिग्धों पर भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।