21 C
Jaunpur
Sunday, November 3, 2024
spot_img

दूल्हा बने रे नन्द लाल की रुक्मणि दुल्हन बनी

  • श्रीकृष्ण एवं रुक्मणि विवाह का हुआ प्रसंग, पण्डाल में श्रद्धालुओं ने बरसाये पुष्प

संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मांधाता क्षेत्र के रामनगर हैंसी में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में रुक्मिणी विवाह प्रसंग व सुदामा चरित्र का वर्णन सुन श्रद्धालु भाव—विभोर हो उठे। कथा वाचक अतुल जी महराज ने कथा का रसपान कराते हुए कहा कि विदर्भ के राजा भीष्मक के घर रुक्मिणी का जन्म हुआ। बाल अवस्था से भगवान श्रीकृष्ण को सच्चे हृदय से पति के रूप में चाहती थीं लेकिन भाई रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल के साथ कराना चाहता था। रुक्मिणी ने अपने भाई की इच्छा जानी तो उसे बड़ा दुख हुआ।
अत: शुद्धमति के अंतपुर में एक सुदेव नामक ब्राह्मण आता जाता था। रुक्मिणी ने उस ब्राह्मण से कहा कि वे श्रीकृष्ण से विवाह करना चाहती हैं। 7 श्लोकों में लिखा हुआ मेरा पत्र तुम श्रीकृष्ण तक पहुंचा देना। कथा वाचक ने बताया कि रुक्मिणी ने स्वयं को प्राप्त करने के लिए उपाय भी बताया। पत्र में रुक्मिणी ने बताया कि वह प्रतिदिन पार्वती की पूजा करने के लिए मंदिर जाती है श्रीकृष्ण आकर उन्हें यहां से ले जाओ। पत्र के माध्यम से रुक्मिणी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप इस दासी को स्वीकार नहीं करेंगे तो मैं हजारों जन्म लेती रहूंगी।
मैं किसी और पुरुष से विवाह नहीं करना चाहती हूं। आचार्य ने बताया कि पार्वती के पूजन के लिए जब रुक्मिणी आई उसी समय प्रभु श्रीकृष्ण रुक्मिणी का हरण कर ले गए। ऐसे रुक्मिणी के पिता ने रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह कर दिया। इंद्र लोक से सभी देवताओं द्वारा पुष्पों की वर्षा की तथा खुशियां लुटाई और मौजूद श्रद्धालुओं ने विवाह के मंगलगीत भी गाये। इसके बाद सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया। कथा के मुख्य यजमान राम प्रवेश मिश्र एवं शान्ती मिश्रा रहीं। व्यवस्थापक आदित्य प्रसाद मिश्रा व अर्पित मिश्र दूर दराज से आये समस्त श्रद्धालु भक्तों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामशंकर मिश्रा, प्रज्ञा नंदन मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, मंगला प्रसाद मिश्रा, दिवाकर पाण्डेय, सौरभ मिश्रा, रवि, शशि आदि मौजूद रहे।

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
21 ° C
21 °
21 °
43 %
1kmh
0 %
Mon
32 °
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
32 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

बेरहम खाकी: डलमऊ में फौजी को जानवरों की तरह पीटा, नसीराबाद में युवक को...

0
सड़क छाप गुंडों के किरदार में थानों पर नजर आ रही खाकी, पुलिसिया अत्याचार से सहमे फरियादी शिकायत के बावजूद नसीराबाद थानाध्यक्ष व...

बहनों ने की भाइयों की लम्बी आयु की कामना

0
धूमधाम से मनाया गया भैया दूज का पर्व शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर रविवार को जिले में धूमधाम...

बंदियों की बहनों ने जेल पहुंचकर भाइयों को लगाया टीका

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। जिला कारागार चित्रकूट में रविवार को भैया दूज का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया जिसमें कुल 731 माताओं और बहनों व उनके साथ...

24 घण्टे के अन्दर चोरी का खुलासा कर दो चोरों को किया गया गिरफ्तार

0
8 मोबाइल व 4 हजार रूपये बरामद शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए...

पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण

0
शिवमंगल अग्रहरि चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह ने थाना रैपुरा, थाना मऊ, कोतवाली कर्वी का निरीक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने...

मिशन समाज सेवा ने जुग्गी—झोपड़ियों में मिठाई बांटकर मनायी दीपावली

0
जितेन्द्र सिंह चौधरी वाराणसी। सामाजिक संस्था मिशन समाज सेवा ने दीपावली पर हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय सलाहकार ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में गरीब जुग्गी,...

Jaunpur: घर के कुछ दूर खेत में मिला विवाहिता का शव

0
पति व प्रेमी के ऊपर लगा हत्या का आरोप मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को लिया हिरासत में तरूण चौबे सुजानगंज, जौनपुर। ममता (30)...

Jaunpur: अनुराग हत्याकाण्ड में आर्थिक सहायता के लिये विधायक आये सामने

0
आर्थिक सहायता के लिये जगदीश राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र राजेश पाल धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को...

Jaunpur: बारीनाथ मठ में विधि—विधान से हुई चित्रगुप्त पूजा

0
तमाम संगठनों ने मिलकर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा अजय पाण्डेय जौनपुर। भगवान चित्रगुप्त पूजन पर भगवान चित्रगुप्त मन्दिर बारी नाथ मठ में विधि विधान...

पूर्व चेयरमैन को बैसवारी जनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन

0
मो. परवेज लालगंज, रायबरेली। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू की भाव पूर्ण श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई। जिले भर से दूर-दूर से...

Latest Articles