रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। कोच कोतवाली के ग्राम कैथी मे कुछ दिन पूर्व हुए मंदिर मे माता का भंडारा खाने गए दलितों को कुछ दबंगों ने धक्का देकर मंदिर से भगा दिया। पीड़ितों ने घटना की पुलिस से शिकायत की। दो दबग असलहा लेकर पहुंचे। दलितों के घर जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीणों ने अपर पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
गौरतलब हो कि की ग्राम कैथी मे 16 दिन पूर्व गांव के मंदिर मे माता रानी का भंडारा चल रहा था तभी गांव के दवंग लाल सिंह पाल अपने साथी राम राजा, शिवराम पटेल, राम दास, अतुल अपने एक दर्जन से अधिक साथियो के साथ मंदिर मे पहुँचे और बोले नीची जाति के लोग मंदिर में बैठकर खाना क्यों खा रहे? ज़ब दलित समाज के लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों ने सभी को जातिसूचक गालियां दीं और मंदिर से धक्का देकर भगा दिया।
ज़ब दलित समाज के लोगों ने घटना की शिकायत कोच कोतवाल से की तो उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ितों में प्रदीप कुमार, मेगाकाल, राजू, मंगल सिंह, अरविन्द, सुचर काल, प्रदीप कुमार, रामाधर, गोविन्द दास, गौरीशंकर, शरद कुमार, अरुण कुमार, धन सिंह, प्रवेश, वीरेन्द्र, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, सुनील कुमार, मोहन सहित अन्य लोगों ने अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप वर्मा से शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
दलित समाज के लोगों ने भी दिया था चन्दा
उरई, जालौन। गांव में स्थित मंदिर में होने वाले भंडारे में दलितों से चंदा लेने में तो कोई बुराई नहीं लेकिन ज़ब मंदिर में भंडारा खाने गया तो लोगों से छुआछूत तो जरूर होंगी। दलित समाज के लोगों ने कहा कि हमने भी भंडारे का चंदा दी दिया था।