प्रयागराज। संयुक्त आदर्श व्यापार मंडल नवाबगंज के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में दशहरा मेला दुर्गा पूजा मेला सकुशल संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। व्यापारियों के प्रथम बैठक में नवाबगंज बाजार प्रयागराज में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल एवं दशहरा मेला के आयोजन में शामिल आजाद मेला कमेटी, नव युवक मेला कमेटी, न्यू व्यापार मंडल मेला कमेटी दहियावां रोड, न्यू व्यापार मंडल कमेटी लखनऊ रोड कमेटियों क्रमशः अध्यक्ष अवधेश केसरवानी, श्रीकृष्णा केसरवानी, विमल सोनी, दीनानाथ जायसवाल सहित उनके पदाधिकारियों और श्री नव दुर्गा, स्थापना पूजा पंडाल के अध्यक्ष संजय केसरवानी सहित पदाधिकारियों का जगदंबा श्रृंगार चौकी कमेटी के अध्यक्ष अनिल केसरवानी सहित उनकी टीम, जे.एस. श्रृंगार चौकी कमेटी के अध्यक्ष सुनील जायसवाल, कमेटी के पदाधिकारियों को सम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में नवरात्रि व दशहरा मेला को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने में नवाबगंज थाना प्रशासन के प्रभारी निरीक्षक अनिल मिश्रा एवं थाना टीम को भी स्मृति चिन्ह और फूल—माला से सम्मानित किया गया। संयुक्त आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने मौजूद लोगों के बीच संदेश दिया कि व्यापार मंडल सद्भावना, सहयोग सम्मान व समृद्धि के मूल धारणा पर कार्य करता रहेगा जिसमें आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज ने अपने संबोधन में व्यापारियों को आने वाले त्योहार के लिए स्वयं भी सतर्क और सजग रहने के गुर बताते हुये कहा कि हमारी पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ सहयोग के लिए है। संरक्षक लक्ष्मी नारायण जायसवाल व जय प्रकाश मौर्या ने कार्यक्रम में व्यापारियों के एकजुटता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन विजय मौर्या संगठन मंत्री ने किया।
इस अवसर पर अनूप केसरवानी महामंत्री, राजेश मौर्या वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अवधेश केसरवानी कोषाध्यक्ष, निगरानी समिति के सुनील केसरवानी, आशीष जायसवाल, रामकृष्ण केसरवानी, उपाध्यक्ष विमल सोनी, अनिल केसरवानी, आरके जायसवाल, मीडिया प्रभारी आशीष, एडिटर शिव बाबू, शैलेंद्र प्रताप, संयोजक अमन मौर्या, सुनील जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।