अब्दुल शाहिद
बहराइच। दीपावली का पर्व में आने दो दिन ही शेष हैं। ऐसे में लोगों के साथ बच्चों का उत्साह अपने चरम पर है। कंचन कान्वेंट स्कूल कैसरगंज में मंगलवार को बच्चों ने मिट्टी को दीयों को विभिन्न रंगों से रंग कर दीप जलाने तथा रंगोली बनाकर विद्यालय परिसर भी सजाया। विद्यालय की शिक्षिका मालती सिंह, श्रीयांशी मिश्रा, साक्षी सिंह, ज्योति सिंह, क्षमा, सुधा, उम्मे रूबी, शीबा व आयशा फातिमा के दिशा निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दिए को विभिन्न रंगों से सजाया तथा उसे खूबसूरत बनाने के लिए उसे पर स्केच व वाटर कलर से खूबसूरती से रंग कर कलाकृतियां भी बनायी। बच्चों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह से भाग लिया।
शिक्षिका श्रीयांशी मिश्रा ने विद्यालय प्रांगण को रंगोली को सजाया। विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अगम स्वरूप श्रीवास्तव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटी से बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा का विकास होता है। इस अवसर पर एस0के0 सिंह, विजय मिश्रा, मोहम्मद माजिद, प्रदीप श्रीवास्तव, मो0 अबरार, मो0 नसीब, उमाशंकर यादव सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।