रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर एकता अखंडता की सपथ प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी द्वारा कराई गई तथा आयुर्वेद दिवस के अवसर पर कलश बनाकर धनवन्तरि की पूजा की गई 11 दीपक जलाकर आरोग्य की कामना की गयी। ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा बांदा में सभी ने एकता और अखंडता की शपथ ली कि हम एकता अखंडता बनाये रखेंगे तथा दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। चेतराम सोमनाथ बीरेंद्र दीक्षित अरुण कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सुशील कुमार, सुरेश चंद्र, राममिलन यादव, मधु सविता, सन्तोष कुमार, जेपी कोमल, प्रेमलता, ब्रजकिशोर, विश्वनाथ, गिरिजेश मिश्रा, सुरेन्द्र, श्याम निगम आदि सभी लोग उपस्थित रहे तथा एकता के महापुरुष को नमन किया और दीपदान किया।