शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा आजमगढ़ रोड स्थित वीडीएस मोटर्स के अधिष्ठाता सर्वेश सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों ने अब ग्राहकों के दिल में अपनी जगह बना ली है। त्योहारों पर इसकी डिमांड बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने भी इस पर विशेष ध्यान दिया है। ई—बाइक कम पैसे में अच्छा एवरेज देती है। इस बाइक से प्रदूषण नहीं फैलता है। धनतेरस पर सस्ती अच्छी नई डिजाइनों की स्कूटर की विशेष मांग रही। धनतेरस पर हमारे फर्म वीडीएस मोटर्स से 12 गाड़ियों की डिलीवरी हुई।