-
पढ़ाई के दौरान नलकूप पर पानी पीने गयी थी छात्रा
अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुसैला गांव की श्रेया कुमारी 10 वर्ष पुत्री जितेंद्र कुमार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय की 5वीं की छात्रा थी। रोज की भांति सोमवार को पढ़ाई के दौरान पानी पीने विद्यालय परिसर में लगे नलकूप पर जैसे ही गई कि पहले ही बैठे सर्प ने पैर में काट लिया। सर्प के काटते ही छात्रा जोर—जोर से चिल्लाने लगी। छात्रा के चीखने—चिल्लाने की आवाज सुनकर शिक्षक समेत बच्चे इकठ्ठा हो गये। सर्प काटने की बात सुनकर विद्यालय स्टॉप के पैरों तले से जमीन खिसक गई प्रधानाध्यापक रीना देवी ने सर्प काटने की सूचना परिवार को दी गई।
सूचना पाकर आनन—फानन में परिजन विद्यालय पहुंच छात्रा को जौनपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। साथ ही मौके पर राजस्व टीम से हल्का लेखपाल त्रिभुवन यादव मौजूद रहे। बता दें कि मृतक दो बहनों में सबसे बड़ी थी माता नीलम देवी का रो—रो कर बुरा हाल है।