बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। कोहंडौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर चौकी अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अतरसंड में छात्राओं को जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोहंडौर थाने की एंटी रोमियो प्रभारी एसआई आरती पटेल ने छात्राओं को जागरूक किया और बालिकाओं को टोल फ्री नंबर 112, 1090, 1930, 108, 1098, 1076 लिखाया और किसी भी समस्या में होने पर बिना किसी झिझक के इन नंबरों पर बात करने के लिए प्रोत्साहित किया।
जागरूकता अभियान के दौरान इन्होंने लड़कियों को किसी अनजान आदमी के साथ लिफ्ट न लेने या अपने मोबाइल का OTP नंबर किसी को साझा न करने का सुझाव दिया और लड़कियों को पुलिस को अपना मित्र बताया। साथ ही कहा कि किसी भी समस्या में होने पर पुलिस से डरो मत, बल्कि पुलिस के पास जाओ। पुलिस आपकी हर प्रकार से मदद करेगी। आप अपनी समस्या व्यक्तिगत हमसे साझा कर सकती हो। आपका नाम गुप्त रहेगा और आपको परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। मनचलों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मदाफरपुर चौकी प्रभारी प्रवीण दूबे, कांस्टेबल प्रवीण यादव, महिला कांस्टेबल विद्या तिवारी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।