अब्दुल शाहिद
बहराइच। जनपद के हुजूरपुर विकास खंड के ग्राम ताजपुर में स्थित ब्लू-बेल्स मॉन्टेसरी स्कूल में मंगलवार को दीपावाली के उपलक्ष्य में रंगोली व पेंटिग प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों ने शानदार पेंटिग से पटाखा रहित झिलमिल रोशन दीवाली मनाने का संदेश दिया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों की कलाकृतियों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों ने रंगोली सजाई और खूबसूरत दीवाली कार्ड बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों ने कई रंग के दीये भी बनाए। स्कूल अध्यापकों ने बच्चों को इको फ्रेंडली दीवाली का महत्व बताया। इसके बाद बच्चों ने अपने आस—पास के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया। बच्चों ने हमारी धरती हम ही बचाएं, पर्यावरण अनुकूल दीपावली मनाए, घर को बिजली के बल्ब से सजाना, देश की मिट्टी के दीये ही जलाना आदि संदेश देते हुए लोगों को पटाखों से पैदा होने वाले प्रदूषण से अवगत करवाया।
विद्यालय के प्रबंधक मुस्तकीम अहमद ने कहा कि जगमग दीपकों और ढेर सारी स्वादिष्ट मिठाइयों का त्योहार दीपावाली हर साल हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। जो बंधुत्व की विचारधारा को बढ़ावा देता है लेकिन आजकल दीपावाली का त्योहार अपने साथ ढेर सारा प्रदूषण भी लेकर आता है। दीपावाली पर पटाखे, केमिकल्स और प्लास्टिक का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है जो लंबे समय तक प्रदूषण का कारण बनता है। हम इस प्रदूषण से अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं, इसीलिए आज के दौर में हमें परंपरागत तरीके से दीपावाली का त्योहार मनाना चाहिए।
इस अवसर पर अध्यापक शिव कुमार मिश्रा, मस्तराम मौर्य, अनिल भास्कर, अमरीश सक्सेना, सुधीर यादव, पवन राना, अरशद अहमद, अखिलेश साहनी, अखिलेश यादव, अमित यादव, रामछवि पुष्कर, संतोष आर्या, प्रदीप श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहें।