बीबी सिंह
मंगरौरा, प्रतापगढ़। स्थानीय थानाध्यक्ष का सराहनीय कार्य सामने आया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोहंडौर एसोसिएशन जैसे ही मदाफरपुर चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दो छोटे—छोटे बच्चे जिनका नाम शिवा प्रजापति पुत्र लाल जी प्रजापति 15 साल और उसका छोटा भाई यश प्रजापति पुत्र लालजी प्रजापति 12 साल निवासी ग्राम सभा चांदुआडीह अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए दीपावली में मिट्टी का वर्तन बेंच रहे हैं। वैसे ही कोहंडौर एसोसिएशन ने बच्चों से जानकारी लिया तो बच्चों ने बताया कि पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण पढ़ाई—लिखाई के लिए यह सब कार्य करना पड़ता है।
बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कोहंडौर एसो ने बच्चों से मिट्टी के बने हुए सभी वर्तनों को खरीद लिया और मुंह मांगा दाम 2000 रुपए देते हुए 500 रुपया मीठा खाने और दीपावली मनाने के लिए भी दिये। कोहंडौर एसोसिएशन की इस दरियादिली को देखते हुए लोगों में हर्ष ब्याप्त हो गया और चारों तरफ प्रशंसा की झाड़ियां लग गयीं। इस अवसर पर कांस्टेबल प्रवीण यादव, संतोष सिंह, मनीष यादव, राजीव कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।