पवन मिश्रा
कौशांबी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने दीपावली के दृष्टिगत भरवारी बाजार के मुख्य मार्गों एवं सर्राफा बाजार में पैदल गस्त कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने सर्राफा दुकानदारों सहित अन्य से बातचीत कर निर्धारित सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित बनाये रखने की हिदायत दी। उन्होंने सभी को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रमुख बाजारों में मजिस्ट्रेट/अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी के लोकेशन की भी जानकारी प्राप्त किया।