अब्दुल शाहिद
बहराइच। जरवल कटी नाले के पास आमने सामने से पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों व जरवल चौकी के पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
मालूम हो कि थाना क्षेत्र जरवल रोड के अंतर्गत जरवल कस्बा के निकट कटी नाले के पास शाम करीब 16:30 बजे के करीब बहराइच से लखनऊ की तरफ आ रहे पिकअप गाड़ी तथा लखनऊ से बहराइच के तरफ जा रहे मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस गाड़ी लखनऊ बहराइच राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर आमने सामने से टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार हनुमान पुत्र नरेश 32 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर थाना कैसरगंज एवं देवीदीन पुत्र छंगा 30 वर्ष निवासी उपरोक्त को चोटें आईं। उनको दवा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद लाया गया। उपरोक्त व्यक्तियों की हालत गंभीर होने के कारण बाद प्राथमिक उपचार उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को उनके परिजन के साथ अग्रिम दवा इलाज हेतु डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया