त्योहारों की मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से किया गया पैदल मार्च

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में त्यौहार को सम्पन्न कराये जाने व जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) व समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद के समस्त बाजारों में व्यापारी बंधुओं के बीच सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भ्रमणशील होकर सायंकालीन पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व बाजारों में भ्रमण कर आमजन व व्यापारियों से वार्ता कर उनसे शान्ति व्यवस्था, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु व आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल पूरी तरह तैयार है तथा किसी तरह की समस्या अथवा अफवाह की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनसे शान्ति, सहयोग व सौहार्द्र बनाये रखने हेतु अपील की गयी व सम्बंधित को निर्देशित किया गया।

 

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here