जिला जज गाजियाबाद के तबादले व दोषी पुलिसकर्मियों के निलम्बन व मुकदमे की उठी आवाज
जौनपुर। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं व जिला जज के बीच नोंक—झोक के बाद जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करके अधिवक्ताओं को लहूलुहान कर दिया गया। इस पर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए बैठक करके पूरे दिन न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिला जज व पुलिस प्रशासन के कृत्य की निंदा करते हुये जिला जज गाजियाबाद के तत्काल तबादले एवं दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। साथ ही चोटहिल अधिवक्ताओं के उपचार के लिये सहायता की भी मांग की गयी है।
अधिवक्ताओं ने कहा कि न्याय पालिका लगातार अधिवक्ताओं पर अत्याचार करती चली जा रही है। अगर अधिवक्ता सड़क पर उतर गये तो पूरी न्यायिक व्यवस्था को ठप कर देंगे। जिस प्रकार जिला जज ने वकीलों पर लाठीचार्ज कराया, अगर अधिवक्ता भी आंदोलित हो गये तो न्यायिक अधिकारियों को भी दुश्वारियां का सामना करना पड़ सकता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, राजनाथ चौहान, मंत्री रण बहादुर यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, रुद्र प्रकाश यादव, मनीष सिंह, सीपी दुबे, विनोद श्रीवास्तव, गोरख श्रीवास्तव, बृजेश निषाद, उस्मान अली, राकेश द्विवेदी, मंजीत कौर, श्रीप्रकाश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अजय श्रीवास्तव, निलेश निषाद, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, सुभाष मिश्र, अजय दुबे, समर बहादुर यादव, अरविन्द तिवारी, अजय गुप्ता, प्रशान्त उपाध्याय, प्रकाश, शिव प्रकाश गिरी, घनश्याम यादव, जवाहर लाल यादव सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।