नेवढ़िया, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मडियाहूं विवेक सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय के निर्देशन में उ0नि0 मुरलीधर द्वारा मय हमराह के सूचना पर धारा 69 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित साहिल पुत्र गुलाम रसूल निवासी चकईपुर थाना नेवढिया को हथेरा मंदिर के पास गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय के अलावा उ0नि0 मुरलीधर, हे0का0 विजय सोनकर एवं का0 विजय शास्त्री शामिल रहे।