देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के शिब्ली नेशनल डिग्री कॉलेज आजमगढ़ से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के मध्य, समस्त पात्र मतदाता जिनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है। आवेदन कर अपना नाम वोटर लिस्ट में पंजीकृत करा सकते है। कहा कि नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, मृतक/डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम नामावली से निकाले जाने हेतु फार्म-7 एवं निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि को शुद्ध करने, डुप्लीकेट पहचान-पत्र प्राप्त करने एवं निवास परिवर्तन हेतु फार्म-8 भरा जायेगा।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील किया कि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर के मध्य बी०एल०ओ० के पास, तहसील कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं जिला निर्वाचन कार्यालय आजमगढ़ में उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर सकते हैं। उक्त के अतिरिक्त 9—10 नवम्बर एवं 23—24 नवम्बर को अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित पदाभिहित अधिकारी एवं बी०एल०ओ० के पास उपलब्ध वोटर लिस्ट का निरीक्षण कर सकते हैं तथा आवश्यकतानुसार फार्म भरकर अपना नाम पंजीकृत/आवश्यक संशोधन/ शिफ्टिंग हेतु उपरोक्तानुसार दावे/आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते है। उक्त सभी फार्म बी०एल०ओ० के पास, मतदान केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है अथवा voters.eci.gov.in पर अथवा ceouttarpradesh.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने छात्र/छात्राओं को मतदाता प्रक्रिया में प्रतिभाग करने में अनिवार्य रूप से अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे छात्र/छात्राओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन फार्म-6 भर कर अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं, शिक्षक/शिक्षिकाओं, गणमान्य व्यक्तियों से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2025 का प्रचार-प्रसार करने तथा शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में शामिल होकर लोकतंत्र के पर्व में सहभागी बनने हेतु प्रेरित करने की अपील किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्रों को फार्म-6 देते हुए उन्हें मतदाता बनकर प्रथम बार भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दिया।
उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर नए मतदाताओं को चिन्हित किया जायेगा। साथ ही उन्होंने मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक रहने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के दौरान अपने मताधिकार प्रयोग करने हेतु छात्र/छात्राओं तथा उपस्थित जनसामान्य को प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर सुनील धनवंता, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर प्रियंका सिंह, प्रधानाचार्य शिब्ली कालेज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।