दीपक कुमार
मुगलसराय, चंदौली। दीपावली एवं छठ पर्व पर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए आरपीएफ डीडीयू इंस्पेक्टर प्रदीप रावत के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान ट्रेनों में सर्कुलेटिंग एरिया में प्लेटफार्म पर चलाया गया। इस दौरान इस बार पर विशेष ध्यान दिया गया कि कोई भी यात्री अपने साथ पेट्रोल, डीजल, पटाखा या ईंधन गैस जैसे ज्वलनशील पदार्थ आदि यात्रा के दौरान ना ले जायं। यात्रियों को जागरूक किया गया कि ऐसे सामानों को साथ रखने में कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। जैकिंग के दौरान काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोष कर रहे थे। वहीं डॉग स्क्वॉड के भी लोग थे।