दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए दिन मंगलवार को महेन्द्रा टेक्नीकल स्कूल चन्दौली के ग्राउंड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक निर्देश दिये गये।
ड्रिल के दौरान आशु गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस सहित अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहल्सल कराया गया। ड्रिल के रिहल्सल से पुलिस बल को आने वाले आगामी त्योहार सहित अन्य परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रिल में क्षेत्राधिकारी चकिया, समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चन्दौली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया।