23 C
Jaunpur
Wednesday, November 13, 2024
spot_img

हनुमान जयन्ती के मौके पर लांच होते वायरल हुआ ‘रघुकुल चला राम के द्वार’

  • महन्त बालक दास ने ‘रघुकुल चला राम के द्वार’ एल्बम का किया लोकार्पण
  • युवाओं को सनातन से जोड़ने में यह भजन महती भूमिका निभायेगा

सुरेश गांधी
वाराणसी। अयोध्या में भगवान राम के विराजमान होने के बाद प्रथम दीपावली एवं हनुमान जयंती के मौके पर बुधवार को भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी में पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने ‘रघुकुल चला राम के द्वार’ एल्बम का लोकार्पण बटन दबाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह गीत युवा पीढ़ी को सनातन से जोड़ने में महती भूमिका निभायेगी। शहर के बसही स्थित चंद्र वाटिका लान में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बालक दास ने कहा कि राष्ट्र की सही तस्वीर समाज के सामने लाने उसे सचेत करने के लिए यह एल्बम बहुत सामयिक एवं प्रासंगिक है।

उन्होंने कहा कि कमल के माध्यम “रघुकुल चला राम के द्वार“ के लेखक वरिष्ठ पत्रकार डॉ अरविंद सिंह व उसे स्वर प्रदान करने वाले संगीतकार राजन तिवारी ने भजन के माध्यम से इतिहास को दोहराया है। पहले भी लेखनी, गीत, संगीत व भजनों के माध्यम से राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए अलग जगाई गई है, आज राष्ट्र की एकता- अखंडता के लिए यह प्रयास सराहनीय है। बालकदास जी महराज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के नौनिहाल व युवा पीढ़ी को शिक्षा तो मिल रही है, पर वे सनातन संस्कृति व संस्कारों से कट रहे हैं, इसकी वजह से माता-पिता का स्वयं नौनिहालों के दादा-दादी से दूर रहना है, जिसके कारण वे किस्सा, कहानियां के माध्यम से सनातन संस्कार से दूर रहे तो वे बच्चों को क्या सिखाएंगे। बहुत से लोग डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी तो बन गए हैं, पर संस्कारों से दूर हैं। हमें उम्मीद है कि इस एल्बम से समाज को सजग करने में मदद मिलेगी।

बतौर विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी (यूपी) के प्रमुख नेता अम्बरीश सिंह “भोला“ ने कहा कि श्री हनुमंत कृपा से ही यह एल्बम तैयार हुआ है, जो मां भारती के बच्चों को सही राह दिखाएंगा। आचार्य जगदीश्वर दास जी महाराज ने कहा कि हिंदू अब भी नहीं जगे और बटे रहे तो उन्हें कटने से कोई बचा नहीं सकता। इतिहास साक्षी है दशकों पूर्व भी यह कार्य बहुत हुआ था पर उसपर ध्यान न देने से लंबे समय तक हम गुलाम रहे और यातनाएं सही। समारोह की अध्यक्षता कर रहे यूपी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि डॉक्टर अरविंद सिंह ने रघुकुल की परंपरा को आगे बढ़ाया है। समय है समाज के संगठित और सक्रिय होने का अन्यथा आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी।

समारोह के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए गीत के लेखक डॉक्टर अरविंद सिंह ने कहा कि “रघुकुल चले राम के द्वार“ हमने नहीं लिखा है श्री हनुमान महाराज ने हम हमसे लिखवाया है। हम जैसा प्रभु की प्रेरणा हो रही है वैसा कर रहे हैं। हमारा प्रयास समाज को जोड़ने का है, राष्ट्र को एक रखने का है। इस अवसर पर रणवीर सिंह, सुधीर, देवेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार दूबे, डॉ अशोक सिंह, अंबिका सिंह, संजीव सिंह, सुश्री दीपा सिंह, किरण सिंह सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे। संचालन डॉ संजय सिंह गौतम ने किया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2024 Rambali Seth Abhushan Bhandar Jaunpur

आज का मौसम

Jaunpur
clear sky
23 ° C
23 °
23 °
34 %
0.4kmh
0 %
Wed
25 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °
Sun
31 °

Stay Connected

20,043FansLike
1,056FollowersFollow

Read More

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

पति, सास, जेठ व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

0
मृतका ने डेढ़ वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह रूपा गोयल जसपुरा, बांदा। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मार कर बगैर...

खम्भे से गिरकर मजदूर की हुई मौत

0
रूपा गोयल बांदा। बबेरू कस्बे के मंडी समिति में विद्युत लाइन का काम कर रहे एक मजदूर खंभे से नीचे गिर गया। जिसकी नीचे गिरने...

जौनपुर की बेटी कुड़ो टूर्नामेंट की बनी चैम्पियन, जीती गोल्ड

0
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, सुनील शेट्ठी, परेश रावल ने किया सम्मानित गुजरात के सूरत शहर में आयोजित हुआ था 16वें इंटरनेशनल कुड़ो टूर्नामेंट ...
ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

Jaunpur: बेटे के हत्यारोपी अब अधिवक्ता पिता को परिवार समेत खत्म करने की दे...

0
एसपी के आदेश से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कॉपी कोर्ट में दाखिल 23 सितम्बर को अधिवक्ता के बेटे की कई लोगों के...

Jaunpur: पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी: बीएसए

0
सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में भरतपुर के पीयूष एवं बालिका वर्ग में डमरुआ की रेशमा रही अव्वल सिकरारा में परिषदीय ब्लाक...

महोखर के कम्पोजिट विद्यालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण

0
रूपा गोयल बांदा। ग्राम पंचायत महोखर के कंपोजिट विद्यालय का मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला विकास...

किसानों की समस्या को लेकर जेडीयू ने मण्डलायुक्त को भेजा ज्ञापन

0
रूपा गोयल बबेरू, बांदा। किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता दल यूनाइटेड के पदाधिकारी ने बबेरू तहसील में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार के...

श्री रामचरितमानस को जीवन में उतारे बिना सुख की कल्पना नहीं की जा सकतीः...

0
रूपा गोयल बांदा। श्री रामचरितमानस सम्मेलन में विश्वविख्यात पंडित श्याम बाजपेई जी ने श्री राम के आदर्श का व्याख्यान किया। कहा कि प्रभु श्री राम...

गैंगस्टर एक्ट में चोरों के गैंग लीडर को हुई कठोर कारावास की सजा

0
रूपा गोयल बांदा। विशेष लोक अभियोजक गैंगस्टर एक्ट सौरभ सिंह ने बताया कि जनपद के थाना गिरवां के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने 13...

पेंशनरों को अब जीवन प्रमाण—पत्र बनवाने के लिये कार्यालयों के नहीं काटने होंगे चक्कर

0
डाक विभाग ने पेंशनर के लिये शुरू की विशेष व्यवस्था रूपा गोयल बांदा। डाकिया घर पहुँचकर जीवन प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करेंगे। आवेदक को...

Latest Articles